कोरोना की रफ्तार में फिर उछाल, कल के मुकाबले 1 हजार ज्यादा मिले नए केस, एक्टिव मरीज हुए 50 हजार

 

Chhattisgarh Crimes

नई दिल्ली। देशभर में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों ने चिंता बढ़ा दी है। भारत में आज पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 11 हजार से ज्यादा मामले दर्ज किए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक, देश में बीते 24 घंटों में कोरोना के 11 हजार 109 नए मामले दर्ज हुए। इसके साथ ही कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 49 हजार 622 हो गई है।

वहीं, बीते दिन 13 अप्रैल को देश में कोरोना के 10,158 मामले सामने आए थे। इससे पहले 12 अप्रैल को देश में कुल 7,830 कोविड केस दर्ज किए गए थे। यानी कोरोना संक्रमण की रफ्तार का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि एक दिन में ही 1 हजार के करीब नए मामले जुड़ गए हैं। ऐसे में हर दिन कोरोना के मामलों में उछाल देखा जा रहा है।

Exit mobile version