शराब घोटाला मामले में जेल में बंद अनवर ढेबर को हाईकोर्ट से मिली जमानत

Chhattisgarh Crimes

बिलासपुर. शराब घोटाला मामले में जेल में बंद अनवर ढेबर को राहत मिली है. हाईकोर्ट की सिंगल बेंच ने मेडिकल ग्राउंड पर ढेबर को बेल दी है. बता दें कि ED की जांच के बाद कारोबारी अनवर ढेबर रायपुर सेंट्रल जेल में हैं.

बता दें कि ईडी ने अनवर ढेबर को 2 हजार करोड़ रुपए के शराब घोटाला का दोषी बताया था. पूछताछ के बाद ईडी ने रायपुर निवासी कारोबारी अनवर ढेबर को गिरफ्तार किया. ईडी ने मई महीने में अनवर ढेबर को अरेस्ट किया और कहा कि साल 2019 से 2022 तक 2000 करोड़ का अवैध धन शराब के जरिए कमाया, जिसे दुबई में अपने साथी विकास अग्रवाल के जरिए खपाया.

ईडी की ओर से कहा गया कि अनवर ने अपने साथ जुड़े लोगों को परसेंटेज के मुताबिक पैसे बांटे. इसके बाद इस मामले में आबकारी विभाग के अधिकारी एपी त्रिपाठी, कारोबारी त्रिलोक ढिल्लन, नितेश पुरोहित और अरुनपति त्रिपाठी को भी गिरफ्तार किया गया था. शराब घोटाला मामले में अब तक प्रदेश में कुल 180 करोड़ की संपत्ति अटैच की जा चुकी है.

Exit mobile version