पूरन मेश्राम/मैनपुर। गरियाबंद जिला के मैनपुर अनुविभाग के अंतर्गत ग्राम पंचायत कुचेंगा के आश्रित ग्राम गरीबा में शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालन हेतु 26 फरवरी तक आवेदन आमंत्रित किये गये है।
अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) मैनपुर ने बताया कि शासकीय उचित मूल्य दुकान आबंटन आवेदन पत्र में उल्लेखित बिन्दुओं के अनुसार आवेदन पत्र पूर्ण भरा होना चाहिए एवं समस्त दस्तावेजों की सत्य प्रतिलिपि के साथ संलग्न होना चाहिए। शासकीय उचित मूल्य की दुकान संचालन हेतु महिला स्वसहायता समूह, ग्राम पंचायत, वन सुरक्षा समिति एवं उपभोक्ता भण्डार से निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है। राशन की दुकान निजी व्यक्ति को आबंटित नहीं की जायेगी। निर्धारित समयावधि पश्चात प्राप्त आवेदन पर कोई विचार नहीं किया जायेगा।
ज्ञात हो कि उस पंचायत क्षेत्र के निवासियों को राशन लेने के लिए बड़ी मुश्किलों से लंबी दूरी तय करके कोचेंगा खाद्यान्न सोसायटी में आना पड़ता है।ग्राम पंचायत के मुखियाओ द्वारा ग्राम पंचायत कोचेंगा के आश्रित ग्राम गरीबा में भी शासकीय खाद्यान्न सोसायटी खोले जाने के मांग पर एसडीएम मैनपुर एवं खाद्य विभाग के पहल से उचित मूल्य की दुकान संचालन के लिए आवेदन 26 फरवरी तक आमंत्रित किया गया है।गरीबा क्षेत्र के ग्रामीणों द्वारा एसडीएम मैनपुर एवं खाद्य विभाग मैनपुर को हृदय से धन्यवाद ज्ञापित किये हैं।