गरियाबंद। पिपरछेड़ी थाना क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आरही है। जंहा मदनपुर गांव में एक पिता ने अपने दो बेटों सहित फांसी लगा कर खुदखुशी कर ली है। घर की एक ही कमरे में तीनों की लाश अलग-अलग फंदे पर लटकी हुई मिली। घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है वहीं पत्नी इस वक्त हरदी गांव में अपने रिश्तेदार के यहां गई हुई है। गरियाबंद में हृदय विदारक घटना सामने आई है यहां के मदनपुर गांव के लोगों के होस उस वक्त खत्म हो गए जब एक घर में तीन लाशें से फंदे पर लटकी हुई मिली।
जानकारी मिलते ही लोगों की भीड़ मदनपुर के सहाडा चौक में एकत्र हो गई। इसके बाद सूचना पिपरछेड़ी पुलिस को दी गई, जिस पर पिपरछेड़ी पुलिस ने उच्चाधिकारियों को सूचना दी। एडिशनल एसपी सुखनंदन राठौर समेत पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। वहीं लोगों के सामने पंचनामा कर लाश फंदे पर से उतरवाई गई। पिता तथा दोनों बेटों के शव एक साथ रखे गए दृश्य बेहद भावुक कर देने वाला था कि आखिर किन परिस्थितियों के चलते एक पिता को ऐसा कदम उठाना पड़ा। इस सवाल पुलिस समेत मदनपुर के लोगों के मन में घूम रहा हैं।