सड़क हादसे में सेना के जवान की मौत, सड़क किनारें पड़ा मिला शव

Chhattisgarh Crimes

बालोद। बालोद जिले के दल्ली राजहरा के चिखलाकसा पूल के पास हुए सड़क हादसे में सेना के जवान की दर्दनाक मौत हो गई. बताया जा रहा है कि जवान छुट्टी लेकर दशहरे पर घर आया हुआ था. बीती रात बाइक में सवार होकर घर जा रहा था, इसी दौरान अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया, जिससे उसने घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया.

जानकारी के मुताबिक मृतक के चेहरे से उसकी पहचान नहीं हो पा रही थी, लेकिन उसके पास मिले दस्तावेज के जरिए 22 वर्षीय पीतांबर दुग्गा निवासी खलारी ग्राम के रूप में पहचान हुई है. जो कि हिमाचल प्रदेश में सेना के जवान के पद पर पदस्थ था. हालांकि पुलिस घटना स्थल का मुआयना कर मामले में की जांच कर रही है.

Exit mobile version