बंधक बनाकर ऑटो चालक को पीटने वाले गिरफ्तार, निजी कंपनी के कर्मचारी है तीनों आरोपी

Chhattisgarh Crimes

बिलासपुर। बिलासपुर में चोरी के आरोप में ऑटो चालक को बंधक बनाकर पीटा गया। रोड बनाने वाली कंपनी DVPL के तीन कर्मचारी ऑटो चालक को गांव से उठाकर ले गए। फिर रात भर उसकी पिटाई करते रहे। अगले दिन बुधवार को ग्रामीणों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस ने ऑटो चालक को मुक्त कराकर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

मामला हिर्री थाना क्षेत्र का है। जानकारी के अनुसार कोनी थाना क्षेत्र के ग्राम सेंदरी निवासी बबलू मानिकपुरी ऑटो चालक है। मंगलवार रात वह नदी की तरफ गया था। उसी समय रोड बनाने वाली कंपनी DVPL का गार्ड मिथुन मन्ना आया और लोहा चोरी करने का आरोप लगाकर पूछताछ करने के बहाने उसे बाइक पर बैठाकर ले गया।

गार्ड मिथुन मन्ना उसे बाइक से पेंड्रीडीह स्थित कंपनी की साइड लेकर गया। वहां उसके साथी गार्ड पालेश्वर निर्मलकर व जीवन राम मराई ने बबलू को गाली देते हुए गार्ड रूम में बंद कर दिया। रात भर उसकी पिटाई करते रहे। सुबह होने पर बुधवार को उसे बिजली के पोल से रस्सी से बांध दिया गया। हिर्री TI बृजलाल भारद्वाज ने बताया कि ऑटो चालक पर लोहा चोरी करने का आरोप है। इसके चलते ही कंपनी के गार्ड व उसके साथी उसे गांव से उठाकर ले गए थे। उसे बंधक बनाकर पिटाई का आरोप है। बबलू मानिकपुरी को की रिपोर्ट पर तीनों गार्ड मिथुन मन्ना, गार्ड पालेश्वर निर्मलकर व जीवनराम मराई को गिरफ्तार कर लिया है।

Exit mobile version