क्लर्क से माँगा लिफ्ट, सब इंस्पेक्टर बता कर लिया झांसे में, फिर बाइक ले हुआ फरार

Chhattisgarh Crimes

बिलासपुर। बिलासपुर में एक ठग ने लिफ्ट मांग कर पहले क्लर्क को झांसे में लिया फिर उनकी बाइक ले कर फरार हो गया। घटना 7 दिसम्बर की हैं पर कल आरोपी के पकडाने के बाद एफआईआर दर्ज की गई। मामले में मिली जानकारी के अनुसार बिलासपुर के सरकण्डा थाना क्षेत्र के मोपका दिन दयाल कालोनी में रहने वाले रोहित शर्मा शिक्षा विभाग में पाली में क्लर्क के पद पर पदस्थ हैं।

7 दिसम्बर को वो बाइक से वापस बिलासपुर आ रहे थे। बेलतरा के पास उनसे अरुण मानिकपुरी ने लिफ्ट लिया। रास्ते मे बातचीत के दौरान अरुण ने खुद को पुलिस विभाग में सब इंस्पेक्टर होना बताया। उसने खुद को वर्तमान में बिलासपुर के कोतवाली थाने में पदस्थ होना बताया। इसके साथ ही पुलिस में कुछ भी काम होने पर खुद को फोन कर लेने की बात कहते हुए अपने दो नम्बर दिए। ठग अरुण मानिकपुरी ने क्लर्क रोहित शर्मा को झांसे में लेने के लिये उसे बताया कि उसका घर जिस सरकण्डा थाना एरिया में है, उस थाने के भी कई पुलिसकर्मी उसके पहचान के हैं। औऱ क़्लर्क से पहचान करवाने की बात भी कही। इन सब बातों से क्लर्क झांसे में आ गया।

अरुण ने क्लर्क को नेहरू चौक तक छोड़ देने की बात कही। क्लर्क रोहित जब उसे नेहरू चौक छोड़ने जा रहा था तब ठग अरूण ने उसे झांसा दिया कि नेहरू चौक में वाहन चेकिंग चल रही हैं। और तुम यदि साथ मे रहोगे तो ट्रेफिक पुलिस तुमसे गाड़ी के कागजात मांगेगी। लिहाजा तुम पैदल चौक के उस तरफ तक आओ मैं तुम्हारा उस तरफ बाइक ले कर इंतजार कर रहा हु। क्लर्क झांसे में आ कर गाड़ी से उतर गया। और पैदल जब उस तरफ पहुँचा तो ठग अरुण मानिकपूरी बाइक ले कर फरार हो चुका था। उसके दिए गए नम्बर पर भी फोन करने पर फोन बंद बन्द आने लगा।

परेशान हो कर क्लर्क ने सिविल लाइन थाने में शिकायत की। पुलिस ने पहले आरोपी की गिरफ्तारी के बाद एफआईआर की बात कही। आरोपी के दिये गए नम्बरो को ट्रेस करवाया गया जिसमें से एक नम्बर तो बन्द मिला। पर दूसरा नम्बर चालू था। जो नम्बर चालू था उसके धारक को पुलिस ने पकड़ कर पूछताछ की तब पता चला कि वह युवक गाड़ी लेकर फरार होने वाले अरुण मानिकपुरी के बड़े पापा का लड़का हैं। उसने अरुण का पता बताया। जिसके आधार पर पुलिस ने बाइक ले कर फरार होने वाले अरुण मानिकपुरी को कोरबा से दबिश गिरफ्तार कर लिया हैं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ चोरी की एफआईआर दर्ज की हैं।

Exit mobile version