सहायक खाद्य अधिकारी ने फेसबुक पर लिखा-गांधी कोई राष्ट्र नहीं है; विभाग ने कर दिया निलंबित

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर आपत्ति जनक कमेंट करने के मामले में रायपुर के फूड ऑफिसर को निलंबित कर दिया गया है। मामला ने तूल पकड़ा, विभाग के अफसरों को पता चला और अब कार्रवाई का आदेश जारी कर दिया गया है। ये आदेश सहायक खाद्य अधिकारी संजय दुबे के खिलाफ जारी हुआ है। संजय रायपुर में पदस्थ हैं।

आदेश में लिखा गया है कि गांधी के खिलाफ कमेंट छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण के खिलाफ है, इसलिए दुबे को निलंबित किया जाता है। ये आदेश खाद्य विभाग के अपर संचालक राजीव कुमार जायसवाल के दफ्तर से जारी किया गया है।

संजय दुबे की आईडी से पीयूष कुमार नाम के फेसबुक यूजर को एक कमेंट भेजा गया जिसमें लिखा है – गांधी कोई राष्ट्र नहीं हैं, न ही इस देश का बहुमत उन्हें देश का राष्ट्रपिता मानता है। लाखों देशवासियों की हत्या का जिम्मेदार व्यक्ति है। इस कमेंट के बाद मामले ने तूल पकड़ा, खबर है कि बात मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तक जा पहुंची । उन्होंने सख्त लहजे में इस मामले में कार्रवाई के निर्देश दे दिए और अब अफसर को सस्पेंड कर दिया गया है।

अफसर की तरफ से दावा- मोबाइल हैक हुआ

जब बवाल हुआ तो सोशल मीडिया पर रहने वाले अफसर संजय दुबे ने एक पोस्ट फेसबुक पर इसी बवाल से जुड़ी लिखी। इसमें अफसर की तरफ से सफाई शामिल थी, संजय दुबे ने अपनी आईडी से लिखा-किसी व्यक्ति के द्वारा मेरे मोबाइल को हैक कर मेरे नाम से पीयूष कुमार जी को महात्मा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के प्रति अपमानजनक बात लिखा गया है। मेरे मन मे गांधी जी के प्रति असीम श्रद्धा है वे देश के राष्ट्र निमार्ण में अग्रज व्यक्ति है। वे मेरे सम्मानीय हैं।

Exit mobile version