नई दिल्ली। कई बार ऐसा सुनने में आता है कि एटीएम से लेनदेन करते वक्त खाते से पैसे कट जाते हैं लेकिन, पैसा एटीएम मशीन से बाहर नहीं आता। अगर आपके साथ भी ऐसा होता है तो आप बैंक में आॅनलाइन शिकायत दर्ज करा सकते हैं। अगर आप भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहक हैं तो रइक के पोर्टल पर जाकर आॅनलाइन शिकायत दर्ज करा लें।
एटीएम लेनदेन फेल होने पर क्या करें
कई बार एटीएम में खराबी से पैसा नहीं निकल पाता या एटीएम में नकदी नहीं होती है। आमतौर पर जब किसी एटीएम में खराबी होती है तो बैंक डेबिट की गई राशि को वापस खाते में जमा कर देता है। लेकिन अगर आटो-क्रेडिट नहीं होता है, तो आपको कुछ जरूरी बातों का ध्यान देना चाहिए।
- एसबीआई की वेबसाइट पर लॉग-इन करें, फिर इसके सीएमएस पोर्टल पर जाएं।
- ग्राहक का प्रकार, खाता संख्या, शिकायतकर्ता का नाम, ब्रांच कोड, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, शिकायत की श्रेणी, उत्पाद और सेवाएं और शिकायत की प्रकृति जैसे डिटेल भरें।
- इन सभी डिटेल को भरने के बाद कैप्चा कोड दर्ज करें और फिर सबमिट बटन पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपको एक शिकायत संख्या प्राप्त होगी जिसके माध्यम से आप स्थिति जान सकते हैं। आपको एसएमएस और ईमेल के माध्यम से भी शिकायत संख्या मिल जाएगी।
बैंक के मुताबिक, आपकी शिकायत की जांच 7 दिनों के भीतर हल किया जाएगा। आपको यह भी संदेश मिलेगा कि आपकी शिकायत पर क्या कार्रवाई की गई है।
कुछ अन्य विकल्प
कस्टमर केयर: कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव से बात करके भी आप शिकायत कर सकते हैं। आम तौर पर कार्यकारी आपको एक ट्रैकिंग नंबर देगा और जांच के लिए कंप्लेन नोट करेगा। सत्यापन के बाद अगर वास्तव में बैंक की ओर से कोई गलती मिलती है तो आपके खाते में पैसा वापस आ जाएगा। इसके अलावा आप बैंक के ब्रांच पर जाकर भी शिकायत कर सकते हैं।