जम्मू कश्मीर। जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर हमला किया है. बताया जा रहा है कि श्रीनगर के एचएमटी इलाके में गुरुवार दोपहर आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी. इस दौरान दो जवान गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायल जवानों को आर्मी बेस हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया है. खबर है कि दोनों जवान शहीद हो गए हैं. इस बीच सुरक्षाबलों ने इलाके में सर्च आपरेशन शुरू कर दिया है.
आईजी कश्मीर विजय कुमार ने कहा, आर्मी के जवान रूटीन ड्यूटी पर थे. तीन आतंकवादियों ने जवानों पर अंधाधुंध फायरिंग की, जिसमें 2 जवान गंभीर रूप से घायल हो गए. बाद में वो शहीद हो गए. यहां पर लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद की मूवमेंट है, हम शाम तक ग्रुप की पहचान कर लेंगे.
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों ने परिम्पोरा के खुशीपोरा में सुरक्षा बलों पर गोलियां चला दीं. उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों को पकड़ने के लिए इलाके की घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू कर दिया.