10 लाख की गड़बड़ी की जांच करने पहुंची टीम समेत 50 ग्रामीणों को जलाने का प्रयास, पूर्व सरपंच गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

पिथौरा. विकासखण्ड के ग्राम कसहीबहरा के पंचायत भवन पहुंचे जनपद अधिकारियों की टीम सहित करीब 50 ग्रामीणों को शिकायतकर्ता द्वारा मिट्टी तेल डालकर जलाने का प्रयास असफल हो गया. स्थानीय पुलिस के उपनिरीक्षक मनोरम जोशी ने तत्काल पहुंच कर भाग रहे आरोपी को गिरफ्तार कर जांच प्रारम्भ कर दी है. घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शी ग्रामीणों के अनुसार एक शिकायत में पूर्व सरपंच कुमारी बाई दीवान द्वारा किए गए शौचालय व अन्य कार्य में 10 लाख की गड़बड़ी की जांच करने पहुंचे कसीबाहरा के शिकायतकर्ता जयराम पटेल को पंचायत भवन में बयान हेतु जांच टीम द्वारा बुलाया गया था. पर जयराम समय पर न आकर करीब 1 घंटे विलम्ब से आया और जांच टीम सहित बयान देने पहुंचे करीब आधा सैकड़ा ग्रामीणों को पंचायत भवन में बंद कर बाहरी गेट में ताला लगा दिया.

बाद पुलिस ने ग्राम एवं आसपास तेजी से तलाश करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. ग्रामीण बताते हैं कि घटना करीब साढ़े 12 बजे दोपहर के आसपास की है. घटनास्थल पर यदि ग्रामीण अक्षय यादव आरोपी जयराम से नहीं उलझता तो आज एक गम्भीर घटना घट सकती थी. बहरहाल, स्थानीय पुलिस आरोपी पूर्व सरपंच जयराम पटेल के विरुद्ध धारा 342,186,294,506 के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है. इधर, पूर्व में आपराधिक प्रकरण दर्ज करने के पहले आरोपी पर प्रतिबंधात्मक धारा के तहत स्थानीय एसडीएम के समक्ष पेश किया गया जहां से आरोपी को जेल भेजने के आदेश दिए गए हैं. जांच टीम में पिथौरा जनपद के अधिकारी आरएल भारती, गौरीशंकर पैंकरा एवं अशोक साहू शामिल थे.

Exit mobile version