स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत जागरूकता रैली एवम शपथ ग्रहण

Chhattisgarh Crimes

किशन सिन्हा/छत्तीसगढ़ क्राइम्स

छुरा। स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत नगर पंचायत के निर्देशन में विभिन्न विद्यालयों द्वारा जागरूकता रैली गई जिसमे शासकीय गजानंद प्रसाद देवांगन विद्यालय के द्वारा विद्यालय प्रांगण से बजरंग चौक होते हुए स्वर्ण जयंती चौक,शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय द्वारा मिनी स्टेडियम , बस स्टैंड होते हुए स्वर्ण जयंती चौक इसी तरह सरस्वती शिशु मंदिर द्वारा बाजार चौक, सदर नगर पंचायत होते हुए स्वर्ण जयंती चौक पहुंचे जहां उन्हें मिथलेश सिन्हा द्वारा उपस्थित जनों को शपथ ग्रहण कराया गया ।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य नगर निगम अधिकारी लालसिंह मरकाम ने कहा कि हमे निर्भीक होकर धर्म, जाति,वर्ग ,समुदाय ,भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी अपने मताधिकार का प्रयोग करें। तथा अपने परिवार जनों को भी क्षेत्रांतर्गत समस्त मतदान केन्द्रों में शत्-प्रतिशत् मतदान कराये जाने आम नागरिकों को प्रेरित किए एवम आह्वान किया ।

कार्यक्रम रामाधार यादव,विरेंद्र ठाकुर,कृष्ण कुमार वैष्णव, नामेश साहू,धनेश्वर नाग,कमलेश्वर सिन्हा,मिथलेश सिन्हा,मनोज दुबे,दीपक साहू, परमेश्वर सिन्हा, चैतु, दानेश्वर,मेघराज, रेखा प्रधान, नेहा जायसवाल,केशव प्रसाद साहू, परागा ध्रुव, हरीश शर्मा, सीताचरण नेताम , एवं बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे।

Exit mobile version