अयोध्या में मना दीपोत्सव:सवा लाख दीपों से रोशन हुई राम की पैड़ी

Chhattisgarh Crimes

अयोध्या। उत्तर प्रदेश की धार्मिक नगरी अयोध्या राममय हो चुकी है। नयाघाट राम की पैड़ी पर आज दीपोत्सव मनाया जा रहा है। यहां करीब सवा लाख दीये रोशन किए गए हैं। वहीं, साकेत महाविद्यालय से हनुमानगढ़ी तक लगभग डेढ़ किमी का क्षेत्र अलग रंग में दिखाई पड़ रहा है। सड़क के दोनों किनारों के भवन पीले रंग में हैं। उन पर रामकथा के चित्र अपनी दिव्यता का एहसास करा रहे हैं। इस पूरे क्षेत्र को भगवा और लाल झंडों से पाट दिया गया है। लोग जगह-जगह सेल्फी लेकर इस पल को अपने कैमरे में कैद कर रहे हैं। हालांकि, सिक्योरिटी की वजह से जहां ज्यादातर दुकानें बंद हैं, वहीं सरकारी गाड़ियों की आवाजाही ज्यादा है। हनुमान गढ़ी में एंट्री के लिए लगाई गई बैरिकेडिंग भी हटा दी गई है।

Chhattisgarh Crimes