रायपुर। राजधानी रायपुर में पुलिस ने 1 महिला से साथ छेड़छाड़ करने और जान से मारने की धमकी देने वाले शिक्षा विभाग के लिपिक के खिलाफ FIR दर्ज की है। डीडी नगर निवासी महिला ने आरोपी मनोज ठाकुर के खिलाफ पुलिस थाना में FIR दर्ज कराई है।
पुलिस ने अनुसार आरोपी गुरूवार को पीड़िता की दुकान पहुंचकर बेइज्जत करने की नियत से उसके साथ छेड़छाड़ की और एसिड डालकर जान से मारने की धमकी दी। वहीं FIR के बाद पुलिस ने आरोपी के ठिकानों में दबिश दी, लेकिन आरोपी लिपिक फरार हो गया है। पुलिसमामले की जांच में जुट गई है।