मुंबई। कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा के लेखक अभिषेक मकवाना ने आत्महत्या कर ली हैस उनके परिवार को लगता है कि कर्ज लेने के बाद अभिषेक को लगातार ब्लैकमेल किया जा रहा थास अभिषेक मकवाना तारक मेहता का उल्टा चश्मा के लेखक थेस उनके परिवार का आरोप है कि वह साइबर अपराध का शिकार हुए थे और लगातार ब्लैकमेल किए जा रहे थेस
अभिषेक के परिवारवालों ने लोगों से धमकी भरे फोन कॉल आने का भी दावा किया है. मुंबई मिरर की रिपोर्ट के अनुसार, अभिषेक 27 नवंबर को अपने मुंबई स्थित फ्लैट में लटके हुए पाए गये थे, और उन्होंने अपने सुसाइड नोट में आर्थिक तंगी का जिक्र किया है. उनके भाई जेनिस खुलासा किया कि, उन्हें सुसाइड नोट से पता चला कि अभिषेक आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे और उन्हें धमकी भरे कॉल आ रहे थे.
उन्होंने यह भी खुलासा किया कि, “मैंने अपने भाई के मेल्स चेक किए क्योंकि जब से उनकी मौत हुई है, मुझे अलग-अलग नंबरों से कई फोन कॉल आए, जिसमें उन्होंने उधार लिए पैसे वापस करने की मांग की. एक कॉल बांग्लादेश के रजिस्टर्ड नंबर से आया था, एक म्यांमार से और अन्य भारत के विभिन्न राज्यों से थे.” हम इस स्थिित में नहीं है कि पैसे लौटा सके तो कर्जदारों ने उन्हें फोन पर धमकी और गालियां भी दीं.
जेनिस ने कहा, “ईमेल रिकॉर्ड्स से मुझे जो समझ में आया, मेरे भाई ने सबसे पहले एक आसान लोन एप से एक छोटा सा लोन लिया, जो बहुत अधिक ब्याज दर वसूल करता है. मैंने उनके और मेरे भाई के बीच हुए लेन-देन को देखा. मैंने देखा कि वे मेरे भाई द्वारा लोन के लिए अप्लाई नहीं करने के बावजूद छोटी रकम भेजते रहे. उनकी ब्याज दरें 30ः तक हैं.’
चारकोप पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि, सुसाइड नोट गुजराती में है. इसमें उन्होंने अपनी निजी परेशानियों का जिक्र किया है. उन्होंने अपने परिवार से माफी भी मांगी हैं. उन्होंने लिखा है कि, इस हालत से निकलने की उन्होंने पूरी कोशिश की, लेकिन वो हार गए क्योंकि परेशानियां लगातार बढ़ती ही जा रही थी. पुलिस ने अभिषेक के बैंक से लेन-देन की जानकारी मांगी गई है. फिलहाल कोई सबूत नहीं मिले हैं. जैसे ही सबूत मिलेंगे, हम कार्रवाई करेंगे