बागबाहरा में कल से तीन दिन का लॉकडाउन

Chhattisgarh Crimes

महासमुंद। महासमुंद जिले के बागबाहरा नगरीय क्षेत्र में पिछले एक सप्ताह से कोविड- 19 वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए । स्थानीय व्यापारी संगठन द्वारा दिए गए प्रस्ताव एवं कोरोना की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए आगामी तीन दिवस ( 1 सितम्बर से 3 सितम्बर 2020) तक के लिए नगरीय क्षेत्र बागबाहरा में द.प. कसंहिता धारा 133 के तहत कोरोना संक्रमण से बचाव एवं संभावित रोकथाम के लिए लॉकडाउन किया गया है । अनुविभागीय अधिकारी राजस्व भागवत प्रसाद जयसवाल ने बताया कि उक्त अवधि में मेडिकल सेवा एवं होम डिलवरी सेवाए पूर्व की भाँति संचालित रहेंगी ।

बागबाहरा के व्यापारियों से अपील की गई है कि संक्रमण काल में कोरोना संक्रमण रोकथाम हेतु लॉकडाउन में सहयोग करें। किसी प्रकार का लक्षण पाए जाने पर तत्काल कोविड की जाँच करायें ।

Exit mobile version