बागबाहरा. 14 से 15 अगस्त तक लौह नगरीय भिलाई में आयोजित राज्य स्तरीय पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में बागबाहरा के खिलाड़ियों ने 6 स्वर्ण व 1 रजत पदक हासिल कर नगर का गौरव बढ़ाया है। जूनियर, सब जूनियर और सीनियर वर्ग में हुए इस प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में 53 किलो वर्ग में शंकर नायक ने 357.5 किलो ग्राम वजन,60 किलो वर्ग में श्रेयंश बारीक ने 427.5किलो ग्राम वजन,83 किलो वर्ग में गौरव नामदेव ने 425किलो ग्राम वजन, तथा सब जूनियर वर्ग में 83 किलोवर्ग में दुष्यंतमहंती ने 450किलो ग्राम वजन तथा सीनियर वर्ग में82 किलो वर्ग में जितेंद्र डहरिया ने 455 किलो ग्राम वजन व अनमोल सिंग छाबड़ा ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया है वहीं महिला वर्ग में किरण दीप ने रजत पदक हासिल किया है।