राज्य स्तरीय सम्मेलन में बागबाहरा के रुपेश तिवारी ने कविता पाठ किया

Chhattisgarh Crimes

बागबाहरा। राज्य स्तरीय युवा महोत्सव 2023 अंतर्गत छत्तीसगढ़ी लोक साहित्य सम्मेलन में छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग एवं संस्कृति विभाग छत्तीसगढ़ शासन के संयुक्त तत्वाधान में राज्य स्तरीय युवा महोत्सव अंतर्गत छत्तीसगढ़ लोक साहित्य सम्मेलन 28 से 30 जनवरी 2023 तक शासकीय नागार्जुन स्नातकोत्तर विज्ञान महाविद्यालय ऑडिटोरियम रायपुर में संपन्न हुआ जिसमें 30 जनवरी को दूसरे सत्र में रामेश्वर वैष्णव ख्याति नाम कवि गीतकार की अध्यक्षता एवं किशोर तिवारी भिलाई के संचालन में कवि सम्मेलन हुआ सम्मेलन का शुभारंभ करते हुए बागबाहरा से आमंत्रित कवि साहित्यकार रुपेश तिवारी ने अपने सुपरिचित शैली में एगा जवईया सुन तोर ठहराव कहाँ हे।

शहरिया चकाचौंध में तोर गाँव कहाँ हे,, जैसे कविता पाठ कर खूब वाहवाही लूटते हुए शमा बांधा तिवारी जी इसके पूर्व भी छत्तीसगढ़ के अलावा अन्य राज्यों में भी कविता पाठ कर नगर एवं अंचल का नाम रोशन कियाहै ,मंच संचालन के क्षेत्र में भी तिवारी जी का एक अलग ही पहचान है, कहानी सत्र में महासमुंद के वरिष्ठ साहित्यकार बंधु राजेश्वर खरे ने माटी के आसरा कहानी पाठ कर जिले को गौरवान्वित किया,कविता पाठ सत्र में पिथौरा के बंटी छत्तीसगढ़िया के साथ-साथ सरगुजा से लेकर बस्तर तक सेआए कवियों द्वारा हल्बी सादरी एवं भतरी में कविता का पाठ किया गया।

Exit mobile version