बजाज फाइनेंस कम्पनी पिथौरा के लोन वसूली एजेंट राजकुमार पटेल योगेश सिन्हा गिरफ्तार 

Chhattisgarh Crimesछगक्राईम्स

महासमुन्द/शिखा दास

ग्राम बया के नंदू सेन को अपहरण कर साथियों के साथ मिलकर बेरहमी से किया था मारपीट कर प्रताड़ित //

बेल्ट डंडा कैंची से बंद कमरे में किये थे मारपीट !

 

 

लोन वसूली के नाम पर अपहरण कर मारपीट, दो आरोपी गिरफ्तार

 

 

बया, 2 अगस्त 2025/ फाइनेंस कंपनी के लोन की वसूली के नाम पर जबरन अगवा कर युवक के साथ मारपीट करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

 

यह कार्रवाई बया चौकी पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के निर्देशन में की गई।

 

 

प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम बया निवासी नंदू सेन ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 17 जुलाई को बजाज फाइनेंस कंपनी, पिथौरा के लोन वसूली एजेंट राजकुमार पटेल अपने अन्य दो साथियों के साथ उसके घर आया और किस्त पटाने की बात कहकर जबरदस्ती उसे मोटरसाइकिल में बैठाकर एक अज्ञात स्थान पर ले गया।

 

वहां एक कमरे में बंद कर बेल्ट, डंडा, हाथ-मुक्के और कैंची से प्रार्थी के साथ मारपीट की गई।

 

 

चौंकाने वाली बात यह रही कि मारपीट के दौरान आरोपियों ने अपने तीन और साथियों को भी बुला लिया और मिलकर प्रार्थी के साथ बेरहमी से मारपीट की।प्रकरण में चौकी बया, थाना राजादेवरी में अपराध क्रमांक 58/2025, धारा 140(3), 127(2), 296, 115(2), 351(3), 3(5) बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।तत्परता से कार्रवाई करते हुए

 

 

 

पुलिस ने आरोपी राजकुमार पटेल (32 वर्ष), निवासी ग्राम छिबर्रा और योगेश सिन्हा (25 वर्ष), निवासी ग्राम सरकड़ा, दोनों थाना पिथौरा जिला महासमुंद को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें दोनों ने अपराध स्वीकार किया।

 

 

पुलिस ने उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, मारपीट में उपयोग की गई बेल्ट, कैंची तथा दोनों के मोबाइल फोन जप्त किए हैं।

 

 

दोनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर आज न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है।प्रकरण की विवेचना जारी है और अन्य फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।