बलरामपुर के पेंडारी में तेज रफ्तार बाइक सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। हादसे में बाइक सवार तीन दोस्तों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसा मंगलवार तड़के उस समय हुआ, जब बाइक सवार तीनों युवक ऑर्केस्ट्रा देखकर दूसरे गांव जाने के लिए निकले थे। घटना वाड्रफनगर चौकी क्षेत्र की है।
जानकारी के मुताबिक, वाड्रफनगर पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम पेंडारी में एक ग्रामीण के घर छठी कार्यक्रम के अवसर पर ऑर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया था। परसडीहा निवासी अमन भारती (27) अपने रिश्तेदार में कोटराही गांव गया था। वहां से अपने दोस्त बिजेंद्र कुमार (25) के साथ बाइक से ऑर्केस्ट्रा देखने के लिए पेंडारी गया था। पेंडारी में रात को ऑर्केस्ट्रा देखने के बाद एक अन्य दोस्त अमरेश मरकाम (23) के साथ दोनों युवक बाइक से निकले थे।
सड़क से उतर पेड़ से टकराई बाइक बलंगी-वाड्रफनगर मुख्य मार्ग में पेंडारी मोड़ के पास युवकों की बाइक तेज रफ्तार में बेकाबू होकर पक्की सड़क से उतर गई और तेज रफ्तार में सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। बाइक सवार तीनों युवक उछलकर सड़क किनारे जंगल में जा गिरे। बाइक को अमन चला रहा था।
सुबह मार्ग से गुजर रहे राहगीरों ने दुर्घटनाग्रस्त बाइक एवं तीनों युवकों को देखा तो सूचना पुलिस को दी। तब तक तीनों युवकों की मौत हो गई थी। सूचना पर वाड्रफनगर ASI महेंद्र दुबे की टीम मौके पर पहुंची। सूचना पर अमरेश मरकाम व बिजेंद्र के परिजन भी मौके पर पहुंच गए।
कोई प्रत्यक्षदर्शी नहीं, गंभीर चोट के कारण मौत पुलिस ने तीनों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए वाड्रफनगर भेजा। पुलिस जांच में अब तक कोई प्रत्यक्षदर्शी नहीं मिला है। आशंका है कि सामने से आ रही किसी वाहन को साइड देने के दौरान यह हादसा हो सकता है या तेज रफ्तार के कारण बाइक के बेकाबू होने के कारण बाइक पेड़ से टकराई है।
परिजनों ने बताया कि तीनों युवक अंबिकापुर में रहकर दुकानों में काम करते थे, जिस दौरान तीनों की दोस्ती हुई थी। पेंडारी से तीनों युवक महेवा की ओर जा रहे थे। तीनों युवकों ने हेलमेट नहीं पहना था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।