बलौदाबाजार पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई में मोटरसाइकिल चोर गिरोह का खुलासा किया

Chhattisgarh Crimesबलौदाबाजार पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई में मोटरसाइकिल चोर गिरोह का खुलासा किया है। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे चोरी की सभी मोटरसाइकिलें बरामद कर ली हैं।

गिरोह पिछले 15 महीनों से बलौदाबाजार, रायपुर, धमतरी और महासमुंद जिलों में सक्रिय था। इस दौरान आरोपियों ने कुल 16 मोटरसाइकिलें चोरी कीं। चोरी के बाद आरोपी इन बाइक को छिपाकर रखते थे। फिर ग्राहक मिलने पर कम कीमत में बेच देते थे।रणनीति के तहत वारदात को दिया अंजाम

पुलिस की जांच में पता चला कि गिरोह ने एक सोची-समझी रणनीति के तहत वारदातों को अंजाम दिया। पुलिस की निगरानी और सूचनाओं के आधार पर आरोपियों को पकड़ा गया।

पूछताछ में आरोपियों ने सभी चोरियों को कबूल कर लिया है।

सुरक्षित स्थानों पर पार्किंग की अपील

पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे अपने वाहनों को सुरक्षित स्थानों पर पार्क करें। साथ ही किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

इस कार्रवाई से जहां एक ओर चोरी के मामले सुलझे हैं, वहीं आम जनता को भी राहत मिली है।