छत्तीसगढ़ के बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के सनावल पावर हाउस में काम के दौरान संविदाकर्मी लाइनमैन करंट की चपेट में आ गया। इस हादसे में संविदाकर्मी ने न केवल अपने दोनों हाथ गंवा दिए, बल्कि शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोटें भी आई हैं। आर्थिक परेशानी से जूझ रहे परिजन उसके इलाज के लिए लोगों से आर्थिक मदद की अपील की है। इधर, संविदाकर्मी को इलाज के लिए तो बिजली विभाग और न ही ठेकेदार की ओर से उसे कोई सहायता मिली है।
बलरामपुर-रामानुजगंज के सनावल पावर हाउस में 29 वर्षीय तबारक संविदा पर लाइनमैन के पोस्ट पर है। लाइनमैन तबारक ने परमिट लेने के बाद 22 मई दोपहर 2:30 बजे ट्रांसफार्मर पर चढ़कर लाइन सुधारने का काम शुरू किया था।
मात्र चार मिनट बाद बिजली चालू हो गई और तबारक करंट से झुलसकर नीचे गिर पड़ा। उसे तुरंत इलाज के लिए सनावल अस्पताल ले जाया गया, फिर वाड्रफनगर, अंबिकापुर, एम्स होते हुए अंततः रायपुर के डीकेएस अस्पताल के बर्न वार्ड में भर्ती कराया गया।
इलाज के दौरान तबारक के दोनों हाथ काटने पड़े, प्राइवेट पार्ट पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और पैर की एक उंगली भी कट चुकी है। उसके शरीर के कई अन्य हिस्सों में भी गंभीर चोटें आई हैं।
परिवार ने की मदद की अपील
इलाज में अब तक भारी खर्च हो चुका है और परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत खराब हो गई है। तबारक के परिजनों ने आम जनता से मदद की अपील की है।
कंपनी या ठेकेदार से नहीं मिली कोई मदद
इधर, छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी और संबंधित ठेकेदार की ओर से अब तक कोई आर्थिक सहायता नहीं दी गई है।
कर्तव्यनिष्ठ कर्मचारी था तबारक
तबारक पिछले तीन वर्षों से सनावल क्षेत्र में फ्यूज कॉल लाइनमैन के रूप में कार्यरत था।