छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के सोनहत प्राइमरी स्कूल के शराबी टीचर को डीईओ ने सस्पेंड कर दिया

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के सोनहत प्राइमरी स्कूल के शराबी टीचर को डीईओ ने सस्पेंड कर दिया है। टीचर शराब के नशे में धुत होकर स्कूल पहुंचा था। उसने स्कूल के बच्चों से मारपीट की। स्कूली बच्चों के परिजनों ने इसकी शिकायत डीईओ से की। जांच में शिकायत सही पाई गई। वाड्रफनगर बीईओ की जांच रिपोर्ट के आधार पर टीचर पर यह कार्रवाई की गई है।

जानकारी के मुताबिक, वाड्रफनगर ब्लॉक के प्राइमरी स्कूल सोनहत में पदस्थ टीचर छोटेलाल पंडो के नशे में धुत होकर स्कूल आने और बच्चों के साथ मारपीट की शिकायत डीईओ बलरामपुर और बीईओ वाड्रफनगर से की गई थी। डीईओ डीएन मिश्रा के निर्देश पर वाड्रफनगर बीईओ मनीष कुमार ने शुक्रवार को स्कूल पहुंचकर छात्रों का बयान लिया।

कई छात्रों ने की मारपीट की शिकायत

जांच के दौरान स्कूल के छात्र-छात्राओं ने मारपीट की शिकायत दर्ज कराई। स्कूली बच्चों के अभिभावकों ने कहा कि, छोटेलाल पंडो अक्सर नशे में धुत होकर स्कूल आते हैं और बेवजह मारपीट करते हैं।

मामले की जांच रिपोर्ट बीईओ ने बलरामपुर डीईओ को भेज दी। जांच प्रतिवेदन के आधार पर डीईओ डीएन मिश्रा ने टीचर छोटेलाल पंडो को निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में छोटेलाल पंडो का मुख्यालय बीईओ कार्यालय बलरामपुर निर्धारित किया गया है।

डांस करने वाले हेडमास्टर पर हुई थी कार्रवाई

बलरामपुर जिले में दो दिनों में दो शराबी शिक्षकों का निलंबन हुआ है। पशुपति पुर प्राइमरी स्कूल के हेडमास्टर लक्ष्मी नारायण सिंह का नशे की हालत में छात्राओं के साथ डांस करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। लक्ष्मी नारायण सिंह क्लास रूम में मोबाइल में गाना बजाकर स्कूली छात्राओं के साथ डांस कर रहे थे।

वीडियो के सामने आने के बाद जांच कराई गई तो स्कूल के छात्र-छात्राओं ने बताया कि टीचर लक्ष्मीनारायण सिंह अक्सर नशे की हालत में स्कूल में आते हैं। कई बार वे बच्चों से बेवजह मारपीट करते हैं। मामले में बलरामपुर डीईओ ने हेडमास्टर लक्ष्मी नारायण सिंह को सस्पेंड कर दिया था।