बसना पुलिस ने आईपीएल मैच में सट्टा खिलवाते 8 आरोपी को किया गिरफ्तार

सटोरियों से 8,51,430 रुपए का सट्टा-पट्टी व 10 नग मोबाईल किया बरामद

Chhattisgarh Crimes

महासमुंद। पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने आईपीएल क्रिकेट मैच के मदद्ेनजर समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को सट्टा-पट्टी खेलने व खिलाने वालों पर नजर रखकर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था साथ ही सायबर सेल टीम को आॅनलाईन आईपीएल सट्टा-पट्टी खेलने वालों पर नजर रखने हेतु निर्देशित किया।

सायबर सेल की टीम को सूचना मिली बसना थाना क्षेत्र में चेन्नई सुपर किंग एवं सनराईजर हैदराबाद मैच में बालिंग, बैंटिंग एवं मैच के अंतिम परिणाम पर रुपएं पैसे का दांव लागाकर आॅनलाईन आईपीएल क्रिकेट मैच सट्टा खेला जा रहा है। सायबर सेल की टीम बसना क्षेत्र के कुछ नामचीन सटोरियों को चिन्हांकित कर उसपर नजर रखी हुई थी कि मुखबीर से सूचना मिला की बाजार पारा बसना में दो लोग आईपीएल सट्टा खेला रहा है। सायबर सेल एवं थाना बसना की टीम तत्काल बाजार पारा पहुचकर घेराबंदी कर दोनों युवक अमन बजाज पिता गिरधारी लाल बजाज उम्र. 26 वर्ष सा0 अहिल्या विहार कालोनी बसना एवं सुमीत सलुजा पिता सुरेन्दर सलुजा उम्र 29 वर्ष सा0 वार्ड नं. 8 बाजारपारा बसना को पकड़कर उनकी पूछताछ किया तो बताया की चेन्नाई सुपर किंग एवं सनराईजर हैदराबाद मैच में मोबाईल फोन से ग्राहकों से रुपए पैसे का दांव लगवाकर सट्टा लेखा रहे थे।

आरोपियों ने बारिकी पूछताछ पर बताया कि नेमीचंद सा. गिधापाली, भुनेन्द्र चौधरी सा. झारबंद थाना बसना, दीपक चौधरी सा. झारबंद, सुभाष चौधरी सा. सकरी, रूपधर चौधरी, शम्बा कुमार नंद सा. गिधापाली को आईपीएल क्रिकेट मैंच में लाईन नम्बर देकर मोबाईल के माध्यम से सट्टा-पट्टी खिलावा रहा था।

आरोपियों निशानदेही पर सभी लोगों को भवंरपुर क्षेत्र में घेराबंदी का पकड़ा गया। जिन्होने पूछताछ पर बताया कि सुमीत सलुजा एवं अमन बजाज से आईपीएल क्रिकेट मैच का लाईन नम्बर लेकर सट्टा खिलवा रहे थे। आईपीएल क्रिकेट मैंच सट्टा-पट्टी खिलाने वाले सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 10 नग मोबाईल विभिन्न कम्पनियों का कीमती 1,23,000 रुपएं, 06 नग सट्टा-पट्टी कीमती 7,17,240 रुपएं, 06 नग डाट पेन, नगदी 11,190 रुपएं जुमला कीमती 8,51,430 रुपएं को जप्त कर थाना बसना में धारा 4क जुआ एक्ट की तहत कार्यवाही की गई है।

यह सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेम्भुरकर साहू एवं अनु0अधिकारी(पु) सरायपाली विकास पाटले के निर्देशन में थाना प्रभारी बसना एल0आर0 ठाकुर एवं सायबर प्रभारी संजय सिंह राजपूत, सउनि0 दरबारी राम तारम प्रआर. प्रकाश नंद, मिनेश सिंह आर त्रिनाथ प्रधान, ललित यादव, शुभम पाण्डेय, रवि यादव, अजय जांगड़े त्रिनाथ प्रधान, हेमंत नायक, योगेन्द्र दुबे, युगल पटेल, संदीप भोई द्वारा की गई।

Exit mobile version