बैटरी चोरो के खिलाफ मैनपुर पुलिस का एक्शन, चार शातिर चोर गिरफ्तार, लाखों का सामान बरामद

Chhattisgarh Crimes

पूरन मेश्राम/मैनपुर।ज़िले के मैनपुर थाना क्षेत्र में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना मैनपुर पुलिस ने बैटरी चोरी के एक मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए उड़ीसा राज्य के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से चोरी की गई दो बैटरियां और घटना में प्रयुक्त एक छोटा हाथी वाहन भी जब्त किया गया है।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामला दिनांक 23 अप्रैल 2025 को सामने आया, जब ग्राम अमलोर के आंँगनबाड़ी केंद्र में रखी दो नग बैटरी चोरी हो गई थी। प्रार्थी द्वारा दी गई शिकायत के अनुसार, दोपहर करीब 12 बजे कुछ अज्ञात लोग छोटा हाथी वाहन (क्रमांक OD 26 E-8231) से पहुंँचे और आंँगनबाड़ी का ताला तोड़कर वहां रखी बैटरियां चोरी कर ले गए।पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 331 (3), 305, 3(5) के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की। मुखबिर की सूचना पर थाना मैनपुर की टीम ने तत्परता दिखाते हुए घेराबंदी कर चारों आरोपियों—शान बाबू, गुनिया भुंजिया, बसंती भुंजिया और रूखमणी भुंजिया, सभी निवासी सुरजा नगर, नुआपाड़ा (उड़ीसा)—को गिरफ्तार कर लिया पूछताछ में सभी आरोपियों ने बैटरी चोरी करना स्वीकार किया। उनके कब्जे से 2 नग बैटरी (कीमत लगभग ₹12,000) और एक छोटा हाथी वाहन (अनुमानित कीमत ₹2.5 लाख) बरामद किया गया। कुल बरामदगी ₹2.62 लाख आंकी गई है इस सफल कार्यवाही में थाना मैनपुर के प्रभारी निरीक्षक शिवशंकर हुर्रा, उपनिरीक्षक ज्ञानेश्वर सिंह गंगवाल समेत पुलिस टीम के अन्य जवानों—प्रआर. चुड़ामणी देवता, प्रआर. प्रहलाद थानापति, आरक्षक कोमल धृतलहरे, प्रवीण वर्मा, मोतीलाल भुआर्य, अमरजीत कुर्रे, यादराम पटेल, मआर. धनेश्वरी साहू एवं मआर. 531—की सराहनीय भूमिका रही। पुलिस ने चारों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। मैनपुर थाना पुलिस की इस तत्परता को लेकर क्षेत्रवासियों ने भी सराहना की है।