महासमुंद के रिहायशी इलाके में घुसा भालू, 1 घायल

Chhattisgarh Crimes

महासमुंद। सोमवार की सुबह शहर की रिहायशी इलाके कुर्मीपारा में भालू घुस आया। इससे लोगों में अफरा-तफरी मच गया। इसी बीच एक व्यक्ति को भालू ने हमला कर पैर को नोच डाला। बतादें, जिस क्षेत्र में भालू घुसा है वह घनी आबादी का क्षेत्र है। जानकारी के अनुसार आज सुबह 8 बजे यहां भालू दिखा इसके बाद संकरी गली में कई लोगों को दौड़ाया भी। पहले तो एक टाइलेट में जाकर घुस गया, इसके बाद वहां से निकलने के बाद बाड़ी में घुसा। भालू अभी भी शीतला पारा मोहल्ला में होना बताया जा रहा है।

भालू को नियंत्रित करने तथा लोगों के सुरक्षा के लिए यहां फारेस्ट और वन विभाग की टीम मौजूद है। लोगों को भालू से दूर रहने की सलाह दे रहे हैं। भालू के डर से कई लोग दरवाजा बंद कर घर में घुस गए हैं वहीं भारी संख्या में लोग भालू की झलक देखने बाहर निकले हुए हैं। बताया जा रहा मादा भालू है जो काफी खूंखार दिख रहा है। इस तरह की घटना यहां पहली बार देखने को मिला जिसमें भालू घने क्षेत्र में घुस गया है जो यहां से निकल नहीं पा रहा है। चारों तरफ लोगों की आवाज से भालू कुछ देर दुबक कर फिर भागने लगता है। हालांकि अब तालाब के समीप क्षेत्र में भालू पहुंच गया है। रास्ते मिलते ही भालू सुरक्षित अपने स्थान पहुंच जाएगा।

 

https://chhattisgarhcrimes.in/wp-content/uploads/2021/05/WhatsApp-Video-2021-05-17-at-09.24.57.mp4
https://chhattisgarhcrimes.in/wp-content/uploads/2021/05/WhatsApp-Video-2021-05-17-at-09.24.58-1.mp4

Exit mobile version