
नई दिल्ली। कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने शनिवार को भारत जोड़ो यात्रा पर 9वीं प्रेस कॉन्फ्रेंस की। नई दिल्ली में उन्होंने एक बार फिर केंद्र सरकार, भाजपा और आरएसएस पर हमला किया। राहुल ने कहा- मैं आरएसएस और भाजपा के लोगों को धन्यवाद देता हूं। वो जितना मुझ पर हमला करते हैं। मैं उतना बेहतर होता जा रहा हूं। भाजपा और RSS के लोग मेरे गुरु हैं। वो मुझे ट्रेनिंग दे रहे हैं। राहुल गांधी ने यात्रा को अभी विराम दिया गया है। 3 जनवरी से यात्रा फिर शुरू होकर उत्तर प्रदेश, पंजाब होते हुए जम्मू-कश्मीर में प्रवेश करेगी।
LIVE: Press briefing by Shri @RahulGandhi at AICC HQ. #BharatJodoYatra https://t.co/aaQ68BVbMg
— Congress (@INCIndia) December 31, 2022
राहुल बोले- देश में नफरत, फैलाई जा रही है
- भारत जोड़ो यात्रा अभी तक सफल रही है। हमारे कई मुद्दे हैं, इनमें बेरोजगारी, महंगाई अहम हैं। भारत के कुछ लोग बहुत कम समय में दुनिया के सबसे अमीर बन गए, लेकिन देश के ज्यादातर लोग गरीब हो गए।
- सुरक्षा को लेकर राहुल बोले- भाजपा चाहती है कि मैं बुलेटप्रूफ गाड़ी के साथ भारत जोड़ो यात्रा करूं, लेकिन मुझे ये मंजूर नहीं है। बार-बार मेरे खिलाफ अफवाह फैलाई जा रही है कि मैं सुरक्षा के प्रोटोकॉल तोड़ता है।मुझे सर्दी नहीं लगती है, इसीलिए स्वेटर नहीं पहनता हूं। अगर सच कहूं तो भारत जोड़ो यात्रा के दौरान अभी तक मुझे ठंड नहीं लगी, जैसे ही मुझे ठंड लगना शुरू हो जाएगी। मैं स्वेटर पहनना शुरू कर दूंगा।