भारी बारिश के बीच किसान जवान संविधान रैली में शामिल होने रायपुर पहुँचे बिंद्रानवागढ़ के सैकड़ों कांग्रेसी

Chhattisgarh Crimes Chhattisgarh Crimes

पूरन मेश्राम/मैनपुर।

छत्तीसगढ़ कांग्रेस द्वारा किसान जवान संविधान रैली का आयोजन आज सोमवार को रायपुर साइंस कॉलेज मैदान में पूरे ऊर्जा और उत्साह के साथ आयोजित हुआ जिसमें शामिल होने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल एवं छग प्रभारी सचिन पायलट पहुँचे व अपने उद्बोधन में वर्तमान सरकार को आड़े हाथों लिया। इस रैली में पूरे प्रदेश के कोने कोने से हजारों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता पहुँचे।

उक्त रैली में कांग्रेस नेता एवं जिला पंचायत सदस्य संजय नेताम के नेतृत्व में बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र से दर्जनों गाड़ियों में सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए तथा बारिश में भीगते हुए इस रैली के गवाह बने। जिसमें प्रमुख रूप से कांग्रेस के प्रदेश प्रतिनिधि तपेश्वर ठाकुर, सेवादल के अध्यक्ष मेघराम बघेल, युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष अमलीपदर मनोज पांडे, युवा कांग्रेस नेता अल्तमस खान, गुंजेश कपिल, हरिश्वर पटेल, धनंजय सिंह, एनएसयूआई विधानसभा अध्यक्ष धर्मेंद्र बघेल, जनपद सभापति सुभाष यादव, सरपंच गजेंद्र नेगी, दिनेश नेताम, बदन ओटी, राजकुमार नेताम, कृष्णा नाग, प्रकाश कोमर्रा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता नीलाधर साहू, निराकार डोंगरे ,टिकेंद्र बीसी, महेश नागेश, वीरेंद्र राजपूत, सुमेर कपिल, चंदन नागेश, कांता सिन्हा, हरीश देवांगन,अजगर खान, पीलाराम यादव, रूपेश कुमार, राहुल निर्मलकर, बंशी नेताम, लायबानो सिंह, आरके नागेश सहित सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए।