भिलाई में छावनी चौक के पास नशे की हालत में बोलेरो चलाते हुए ड्राइवर ने एक शख्स की जान ले ली। आरोपी बोलेरो इतनी तेज रफ्तार में चला रहा था कि पैदल युवक को कुचलने के बाद बोलेरो तीन बार पलटी। बोलेरो सवार एक युवक भी घायल हो गया, वहीं चालक सहित अन्य तीन लोग वहां से भाग खड़े हुए।
घटना जामुल थाना क्षेत्र के छावनी चौक की है। दुर्घटना में जिस व्यक्ति की मौत हुई है उसकी पहचान कैंप-2 निवासी संजय (50 साल) के रूप में हुई है। परिजनों ने पुलिस को शिकायत में बताया कि संजय पेशे ड्राइवर है। वह रोज छावनी चौक जाकर वहां से काम पर निकलता है।पीछे से एक बोलेरो लगभग 80-100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से आई और संजय को टक्कर मारते हुए निकल गई। इससे संजय की मौके पर ही मौत हो गई।बोलेरो इतनी स्पीड में थी कि टक्कर मारने के बाद वो सीधे डिवाइडर से जा टकराई और हवा में करीब 5 फीट उछलकर तीन पलटी खाते हुए जमीन पर धड़ाम से गिरी। उस समय बोलेरो में चार लोग सवार थे। उनमें से तीन लोग बोलेरो छोड़कर भाग गए। वहीं एक युवक घायल हो गया। उसे गंभीर हालत में अस्पताल भेजा गया।
घायल ने ली थी लिफ्ट और पहुंच गया अस्पताल
पुलिस ने बोलेरो में घायल हुए युवक से जब पूछताछ की तो उसने बताया कि वो भिलाई की तरफ आ रहा था। इसलिए उसने उतई के पास बोलेरो को हाथ देकर रुकवाया और लिफ्ट मांगी थी। उसने बताया कि बोलेरो में सवाल तीनों लोग काफी अधिक मात्रा में शराब पिए थे। ड्राइवर भी शराब के नशे में था और मना करने के बाद भी तेज रफ्तार में गाड़ी भगा रहा था।
कुछ समय पहले भी इसी नंदिनी रोड में एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियों ने एक बुजुर्ग को अपनी चपेट में लेकर उनकी जान ले ली थी। इस बार भी इसी तरह का हादसा हुआ। इससे मौके पर मौजूद लोगों में जमकर आक्रोश दिखा।
पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने संजय और घायल को सुपेला अस्पताल पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने संजय को मृत घोषित कर दिया और घायल का इलाज कर दुर्ग रेफर कर दिया।