भुइँया साप्टवेयर मे खसरा अपलोड नही होने से आवश्यक सुविधाओ से वंचित हो रहे मोंगराडीह के एक सौ आठ किसान

Chhattisgarh Crimes

पूरन मेश्राम/मैनपुर। जिला पंचायत सदस्य संजय नेताम के नेतृत्व में विकासखंड मुख्यालय मैनपुर राजापड़ाव क्षेत्र के ग्राम मोंगराडीह के किसानों का प्रतिनिधी मंडल 28 अप्रैल को कलेक्टर बी एस उइके से सौजन्य मुलाकात कर अपने गांव की समस्याओं को प्रमुखता के साथ रखते हुए निराकरण की मांग रखी जिसमें कलेक्टर के द्वारा बहुत जल्द समस्याओं के निराकरण की बात कही गई।

ज्ञात हो,कि ग्राम पंचायत भूतबेड़ा के आश्रित ग्राम

मोंगराडीह पटवारी हल्का नंबर 10 जो पूर्व मे राजस्व ग्राम में परिवर्तित हो गया है।बंदोबस्त के समय चाँदा मुनारा बना करके छोड़ दिया गया वर्तमान में सर्वे कार्य भी हो चुका है।नक्शा भी बना लिया गया है। लेकिन भुइँया सॉफ्टवेयर में खसरा अपलोड नहीं हो पाने के कारण किसानों को खसरा नंबर उपलब्ध नहीं हो पा रहा है।भूमिस्वामी हक, ऋण पुस्तिका भाग एक भाग दो बनाने की प्रक्रिया अधूरा है।जिसके कारण किसानों को आवश्यक सुविधा मिलनी चाहिए उनसे वंचित हो रहे हैं। कलेक्टर से मुलाकात के दरम्यान जिला पंचायत सदस्य संजय नेताम, वरिष्ठ समाजसेवी पूरन मेश्राम,

पूर्व सरपंच अजय कुमार नेताम, महेश सूर्यवंशी,नकुल नागेश,बीकऊ राम नेताम,मंगलू राम मरकाम,पतिराम मरकाम,रामसिंह नेताम,दुल्लू राम,धन्नू राम,किस्टू राम निषाद शामिल रहे।