डोंगरगढ़। डोंगरगढ़ के मां बम्लेश्वरी पहाड़ी पर स्थित रोप वे पर बड़ा हादसा हो गया। रोप-वे की लगेज ट्रॉली टूटकर करीब 300 फीट नीचे गिर गई। हादसे में टॉली में सवार शख्स की मौत हो गई। ट्रॉली के जरिए पहाड़ी पर उपर सामान ले जाया जा रहा था।
ट्रॉली में लगेज के साथ एक शख्स भी मौजूद था। ऊंचाई से गिरने के बाद शख्स की मौत हो गई। मृतक का नाम गोपी पटोती है जो सिंघी गांव का निवासी था।
पहले भी हो चुकी है 2 लोगों की मौत
एसपी श्रवण कुमार ने कहा कि रोपवे के मालवाहक की ट्राली टूटने से एक मजदूर नीचे गिर गया. जिसकी मौत हो गई. ऊपर मंदिर का काम चल रहा था. जिसके लिए सीमेंट और रॉड ले जाया जा रहा था. उसी दौरान यह हादसा हुआ है. एसडीएम अविनाश भोई ने पुष्टि करते हुए बताया कि गुड्स ट्राली में उतरते समय यह हादसा हुआ है. इसकी जांच की जा रही है. बता दें कि 5 साल पहले भी रोप-वे में एक घटना हुई थी, जिसमें दो लोगों की मौत हुई थी.