थाना छुरा पुलिस की बड़ी कार्यवाही, धोखाधड़ी करने वाले पति के साथ साथ पत्नि भी गई जेल

Chhattisgarh Crimes

छुरा।  मामला थाना छुरा का है जहां प्रार्थी गजराज बंजारे के घर जादू टोना के नाम पर धोखाधड़ी कर नकदी रकम 47000 रूपये सहित 100000 रूपये के सोने चांदी के जेवर लेकर फरार होने वाले आरोपी ब्रम्हदेव आवड़े को 02 दिन पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।

वहीं विवेचना दौरान ज्ञात हुआ कि आरोपी ब्रम्हदेव द्वारा ठगी की राशि अपने पत्नि निर्मला आवड़े के भारतीय स्टेट बैंक के खाता में ट्रांसफर कराया था तथा प्रार्थी के घर से ठगी कर ले गये सोने चांदी के जेवरों को अपनी पत्नि निर्मला आवड़े के हवाले किया था। जिससे गरियाबंद जिला के पुलिस अधीक्षक जे०आर० ठाकुर के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्रेश सिंह ठाकुर, उपपुलिस अधीक्षक निशा सिन्हा के मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पुष्पेन्द्र नायक के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी निरीक्षक वेदवती दरियों के नेतृत्व में छुरा पुलिस टीम द्वारा तड़के सुबह आरोपिया निर्मला आवड़े को उसके सकुनत पर घेराबंदी कर हिरासत में लिया गया।

आरोपिया द्वारा अपराध की जानकारी होना तथा अपने पति के माध्यम से रूपये व जेवर मिलने की बात स्वीकर करने पर आरोपिया निर्मला आवड़े को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में विशेष सहयोग प्रधान आरक्षक धनुष निषाद, खिलेश्वर कश्यप, उमेश साण्डिल्य आरक्षक डेकेश्वर सोनी, शिवदयाल नागेश, नरेन्द्र साहू महिला आरक्षक पार्वती ध्रुव का रहा।
गिरफ्तार आरोपी :- निर्मला आवड़े पति ब्रम्हदेव आवड़े उम्र 31 वर्ष साकिन हाथीगढ़ थाना खल्लारी जिला महासमुंद

Exit mobile version