आंध्र प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला, 5 साल से अधिक की सजा काट चुकीं महिला कैदियों को किया जाएगा रिहा

Chhattisgarh Crimes

अमरावती। आंध्र प्रदेश के जगन मोहन रेड्डी सरकार ने जेल में बंद आजीवन सजा काट रहीं 55 महिला कैदियों को दीपावली पर बड़ा तोहफा दिया है. आंध्र प्रदेश रकार ने राज्य की सभी जेलों में पांच साल से अधिक समय से बंद महिलाओं को रिहा करने का फैसला किया है. बता दें कि राज्य में 147 महिला कैदी आजीवन कारावास की सजा काट रही हैं. इन महिला कैदियों में से 55 को अगले सप्ताह रिहा कर दिया जाएगा.

राज्य की गृहमंत्री मेकथोती सुचरिता ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि आंध्र प्रदेश सरकार ने जेल में पांच साल से अधिक वक्त से बंद महिला कैदियों पर बड़ा कदम उठाते हुए उन्हें जेल से रिहा करने का फैसला लिया है. सुचरिता ने बताया कि सरकार ने ये फैसला मानवीय आधार पर लिया है. सरकार की ओर से जानकारी दी गई है कि महिला कैदियों को अगले सप्ताह रिहा करने का काम शुरू किया जाएगा.

सरकार के इस फैसले से 55 महिला कैदी इस बार की दीपावली अपने परिवार के साथ मना सकेंगी. मेकथोती सुचरिता ने बताया कि राजामहेंद्रवरम की जेल में बंद 21 महिला कैदियों, कडप्पा की जेल से 27 और विशाखापट्टनम की सेंट्रल जेल से 2 जबकि नेल्लोर की सेंट्रल जेल से 5 महिला कैदियों को रिहा किया जाएगा.

Exit mobile version