बिलासाबाई केवटीन के नाम पर रखा जाएगा बिलासपुर एयरपोर्ट का नाम : भूपेश बघेल

Chhattisgarh Crimes

बिलासपुर। बिलासपुर शहर को बसाने के पीछे जिस बिलासा बाई केंवटीन का नाम लिया जाता है, उनकी स्मृति स्थाई रखने के लिए बिलासपुर को देश के हवाई मार्ग से जोड़ने के लिए निर्मित एयरपोर्ट को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बिलासा बाई केंवटीन के नाम समर्पित करने की घोषणा की है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने घोषणा की इस शहर को बसाया बिलासा बाई केंवटीन ने, इस शहर बिलासपुर में जो एयरपोर्ट बना है, वह अब बिलासा बाई एयरपोर्ट के नाम पर जाना जाएगा।

हर दिल अजीज रहे और हमेशा मदद को तैयार रहने की वजह से बिलासपुर में पृथक पहचान बनाने वाले स्व. शेख गफ़्फार को याद करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तारबहार अंग्रेजी स्कूल को शेख गफ़्फार के नाम पर किए जाने का एलान किया।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा स्व. शेख गफ्फार को लेकर यह यकीं रहता था कि उन तक पहुँच गए तो समस्या कैसी हो समाधान मिल जाएगा, उन तक हमेशा जो पहुँचा उसकी मदद करने वे हमेशा तत्पर रहे, भले वक़्त रात का क्यों ना हो। आज उनकी जयंती है, मैं तारबहार अंग्रेजी माध्यम स्कूल को उनके नाम पर करने की घोषणा करता हूँ। तारबहार अंग्रेजी मीडियम स्कूल को स्व.शेख गफ़्फार के नाम करने का आग्रह क्षेत्रीय विधायक शैलेष पांडेय ने मंच से किया था।

Exit mobile version