बिलासपुर के सिम्स मेडिकल कॉलेज अस्पताल के लिए वित्त वर्ष 2025-26 का 9.82 करोड़ रुपए का बजट मंजूर किया गया

Chhattisgarh Crimesबिलासपुर के सिम्स मेडिकल कॉलेज अस्पताल के लिए वित्त वर्ष 2025-26 का 9.82 करोड़ रुपए का बजट मंजूर किया गया है। संभागीय आयुक्त महादेव कावरे की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया।

बजट में अस्थि रोग विभाग के लिए 2.85 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की गई है। इस राशि से मरीजों की फिजियोथैरेपी के लिए नए उपकरण खरीदे जाएंगे। साथ ही अस्पताल परिसर में स्थित सभी छात्रावासों की मरम्मत का काम भी कराया जाएगा।MBBS छात्रों के लिए होगा ग्रेजुएशन सेरेमनी

बैठक में अप्रैल माह में एमबीबीएस छात्रों के लिए ग्रेजुएशन सेरेमनी आयोजित करने का निर्णय लिया गया। इस कार्यक्रम पर 4.92 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे। अतिथि गृह में कमरों के आवंटन के लिए नई नियमावली और शुल्क भी तय किया गया।

बैठक में कोरबा और रायगढ़ मेडिकल कॉलेज से जुड़े भी कई अहम फैसले लिए गए। इस दौरान रायगढ़ कलेक्टर कार्तिकेय गोयल और कोरबा मेडिकल कॉलेज के डीन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े।

बैठक में सिम्स के डीन डॉ. रमणेश मूर्ति, अधीक्षक डॉ. लखन सिंह, एडीएम ए.आर. कुरूवंशी और उपायुक्त डॉ. स्मृति तिवारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Exit mobile version