बिलासपुर नगर निगम के भवन अधिकारी सुरेश शर्मा आखिरकार अब रिटायर हो गए। एमआईसी से उन्हें संविदा नियुक्ति देकर कार्यकाल बढ़ाने का प्रस्ताव भेजा था, जिस पर राज्य शासन ने अभी कोई फैसला नहीं लिया है। वहीं, बिजली विभाग के प्रभारी सुब्रत कर भी सेवानिवृत्त हो गए।
जिसके बाद सोमवार को कमिश्नर अमित कुमार ने इंजीनियरों और प्रशासनिक अधिकारियों के प्रभार में बड़ा फेरबदल किया। जारी आदेश के अनुसार कई अफसरों का प्रभार बदल कर उन्हें दूसरी जगह पर भेजा गया है।
सेवावृद्धि देने पर सभापति ने दर्ज कराई थी आपत्ति
बता दें कि भवन शाखा प्रभारी सुरेश शर्मा को सेवावृद्धि देने के मामले में सभापति विनोद सोनी ने ही आपत्ति दर्ज कराई थी। उन्होंने आरोप लगाया था कि पैसे लेकर उनका कार्यकाल बढ़ाने का प्रस्ताव एमआईसी में पास किया गया है।
वहीं, कांग्रेस पार्षदों ने भी उनकी सेवा वृद्धि के प्रस्ताव का विरोध किया। हालांकि, विरोध के बाद भी एमआईसी ने प्रस्ताव पास कर राज्य शासन को भेज दिया। जिस पर अब तक कोई फैसला नहीं हो सका है। इधर, कार्यकाल समाप्त होने पर 30 जून को भवन शाखा प्रभारी सुरेश शर्मा और बिजली विभाग के प्रभारी सुब्रत कर रिटायर हो गए।
अनुपम तिवारी को मिली भवन शाखा की जिम्मेदारी
2 अधिकारियों के रिटायर होने के बाद निगम प्रशासन ने अफसरों के प्रभार में फेरबदल करने का आदेश जारी किया है। इसके अनुसार स्वच्छता के नोडल अफसर, कार्यपालन अभियंता अनुपम तिवारी को अब भवन अधिकारी बनाया गया है।
वहीं, नीलेश पटेल को बिजली विभाग का नया प्रभारी नियुक्त किया गया है। उद्यान शाखा के प्रभारी ललित त्रिवेदी का ट्रांसफर कर दिया गया है। उनकी जगह सब इंजीनियर श्रीकांत नायर को उद्यान शाखा का प्रभारी बनाया गया है। भवन शाखा में सब इंजीनियर राघवेंद्र सिंह राजपूत, आशीष पांडेय और अनिल वासू को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।
जोन कमिश्नर को बनाया स्वास्थ्य विभाग का नोडल अफसर
इधर, जोन-2 तिफरा के कमिश्नर प्रवेश कश्यप को स्वास्थ्य विभाग का नोडल अफसर बनाया गया है। स्वास्थ्य विभाग में सब इंजीनियर मनीष यादव को भी नई जिम्मेदारी दी गई है। जोन क्रमांक 8 कोनी के जोन कमिश्नर भूपेंद्र उपाध्याय को कोनी से हटाकर जोन-2 तिफरा का जोन कमिश्नर नियुक्त किया गया है।
बाजार विभाग की प्रभारी विभा सिंह को जोन-8 कोनी का जोन कमिश्नर बनाया गया है। इसी तरह जल विभाग के प्रभार में भी बदलाव किया गया है। जल विभाग का काम देख रहे कार्यपालन अभियंता अनुपम तिवारी की जगह अब सचिन गुप्ता को इस विभाग का प्रभारी बनाया गया है। जल विभाग में अधीक्षण अभियंता संजय शर्मा, सब इंजीनियर भूषण पैकरा और गोपाल अग्रवाल को भी अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।
इन अफसरों को मिला अतिरिक्त प्रभार
निगम आयुक्त ने व्यवस्था के तहत अपर आयुक्त खजांची कुम्हार, चीफ इंजीनियर राजकुमार मिश्रा, एसई संजय शर्मा, ईई एसपी साहू, सब इंजीनियर श्रीकांत नायर, मनीष यादव, विकास पात्रे समेत कई इंजीनियरों को अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। ये अधिकारी अपने वर्तमान कार्यों के साथ-साथ नए दायित्वों का भी निर्वहन करेंगे।