सरकारी पोल्ट्री फार्म में बर्ड फ्लू की पुष्टि,15 हजार मुर्गियों और चूजों को किया जाएगा दफन

Chhattisgarh Crimes

अंबिकापुर। स्थित एक शासकीय पोल्ट्री फार्म में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है, यहां से लैब में जांच के लिए सैम्पल भेजा गया था, जहां बर्ड फ्लू होने की पुष्टि की गई है। इस खबर के सामने आने के बाद जिला कलेक्टर ने भी रेपिड रिस्पॉन्स टीम का गठन किया है। जो कि सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंचेगी।

इसके साथ ही बताया जा रहा है कि कल पोल्ट्री फार्म के करीब 15 हजार मुर्गे व चूजों को दफन किया जाएगा। बता दें कि यहां करीब एक हफ्ते से मुर्गियों की मौत हो रही थी, जिसे देखते हुए बर्ड फ्लू की आशंका जताई गई ​थी। अब इसकी पुष्टि होने के बाद जिले में सभी जगह स्थिति पर नजर रखी जा रही है।

Exit mobile version