21 क्विंटल प्रति एकड़ धान 3100 के मूल्य से, 500 में गैस सिलेंडर और इन महिलाओं को 12 हजार देने की बीजेपी ने की घोषणा

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। भाजपा ने अपना संकल्प जारी कर दिया है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने संकल्प पत्र का विमोचन किया है। गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि आज छत्तीसगढ़ बीजेपी ने आगामी चुनाव में प्रदेश की जनता से लाखों की संख्या में सुझाव पाकर घोषणा पत्र प्रस्तुत किया गया। अमित शाह ने आगे कहा कि हमें छत्तीसगढ़ के लिए काम करने का मौका मिला.15 साल रमन सिंह के नेतृत्व में बीजेपी की सरकार चली, बीमारू राज्य से अच्छे राज्य में तब्दील करने वाले 15 साल रहे. 5 साल कांग्रेस की सरकार रही फिर से चुनाव आ रहा है.

मुझे मालूम है जनता परिवर्तन करने जा रही है. मैंने जनता से सुना है, हमने अच्छा राज्य बनाया है. सम्पूर्ण विकसित राज्य बनाने का काम हम आगे 5 साल में करेंगे. 5 साल रमन सिंह और पीएम मोदी के नेतृत्व में, शुरुआत में कई अड़चने आने के बावजूद भी हमने विकास किया. कई दुर्गम क्षेत्र को नक्सलवाद से मुक्त करने का काम, यहां के इंफ्रास्ट्रक्चर को उठाने का काम, पोषण की गारंटी देने वाला, छत्तीसगढ़ पहला राज्य बना, मनरेगा में 150 दिन की रोजगारी देने वाला सबसे पहला राज्य छत्तीसगढ़ बना. 500 रुपये में गैस का सिलेंडर मिलेगा। छत्तीसगढ़ के लिए मोदी की गारंटी21 क्विंटल प्रति एकड़ धान 3100 के मूल्य से। कृषि उन्नति योजना जिसके अंतर्गत 21 क्विंटल प्रति धान 31 सौ रुपए में खरीदेंगे एक मुश्त पैसा देकर खरीदेंगे।

 

 

Exit mobile version