छत्तीसगढ़ दौरे पर पहुंचे बीजेपी पिछड़ा वर्ग मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर के. लक्ष्मण

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर के. लक्ष्मण आज छत्तीसगढ़ पहुंचे. स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर डॉक्टर लक्ष्मण का पार्टी के नेता व कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़ों के साथ जोरदार स्वागत किया.

एयरपोर्ट पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए डॉक्टर के. लक्ष्मण ने कहा कि पीएम मोदी ने पिछड़ा वर्ग हित के लिए काम किया है. सभी कार्यकर्ता प्रदेश व देशभर के गांव-गांव तक पहुंचेंगे. 7 साल के अंदर पिछड़ा वर्ग के लिए क्या कुछ काम किये गए, केंद्रीय मंत्रिमंडल में भी पिछड़ा वर्ग के काफी लोगों को जगह दी गई है, उसे लोगों के सामने लाएंगे.

कांग्रेस व अन्य दलों ने पिछड़ा वर्ग को धोखा देते हुए उन्हें सिर्फ वोटर के नाते इस्तेमाल किया. उनका पर्दाफाश करेंगे. ओबीसी मोर्चा को मजबूत बनाएंगे. ओबीसी मोर्चा के सहयोग से दोबारा जहां बीजेपी की सरकार है, वहां पर सरकार बनाने का प्रयास करेंगे.

छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार बनाने में पिछड़ा वर्ग का सहयोग लेंगे. छत्तीसगढ़ में आरक्षण का मुद्दा भी है. बीजेपी की सरकार आएगी तो पिछड़ा वर्ग को आरक्षण देने के प्रतिशत में भी वृद्धि की जाएगी. इन मुद्दों को जनता के बीच पहुंचाया जाएगा.

बता दें कि कुछ ही देर में भाजपा प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में बैठक आयोजित होगी. बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रमन सिंह और राज्यसभा सांसद सरोज पांडे भी मौजूद रहेंगी.

Exit mobile version