भाजपा के पास छत्तीसगढ़ में कोई चेहरा ही नहीं, मोदीजी पूरे देश में धान की कीमत 3100 रुपए क्यों नहीं कर देते : राजीव शुक्ला

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद राजीव शुक्ला ने छत्तीसगढ़ में ‘मोदी की गारंटी’ के नाम से जारी घोषणा पत्र पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि मोदीजी पूरे देश में धान की कीमत 3100 रुपए क्यों नहीं कर देते? छत्तीसगढ़ के किसानों को राजीव गांधी किसान न्याय की राशि मिलाकर 3800 रुपए मिलेगा. पूरे देश में 500 रुपए में सिलेंडर देने का BJP ऐलान करे. कांग्रेस सरकार की सब्सिडी मिलाकर मुफ्त में सिलेंडर मिलेगा.

कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला ने कहा कि मैं पूछना चाहता हूं कि क्या छत्तीसगढ़ में नरेंद्र मोदी चुनाव लड़ रहे हैं? क्या मोदी जी छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार हैं? मोदी के चेहरे पर छत्तीसगढ़ में भाजपा चुनाव लड़ रही है. दरअसल, भाजपा के पास छत्तीसगढ़ में कोई चेहरा ही नहीं है. जनता को महंगाई से राहत नहीं मिली है. 15 लाख का वादा जुमला बनकर रह गया. किसानों की आय दोगुनी नहीं हो पाई. केंद्र सरकार से विपक्ष की राज्य सरकारों को कोई मदद नहीं है.

राज्यसभा सांसद ने कहा कि एक भी गारंटी बता दें, जो मोदी जी पूरी की हो. गंगा साफ नहीं हुई, बनारस क्योटो नहीं बना. भाजपा फिर छत्तीसगढ़ में किस भरोसे वादें कर रही है. भाजपा सिर्फ जनता को ठगने का काम करती है. कांग्रेस सरकार में हुए कार्यों का श्रेय लेने में बीजेपी लगी है.

Exit mobile version