कांग्रेस नेता ख़ुर्शीद के खिलाफ थाना पहुँचे बृजमोहन, अजय चंद्राकर, नेताम और गौरीशंकर समेत भाजपा नेता

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद की मुश्किलें बढ़ सकती है। उनके द्वारा लिखी लगी किताब में हिंदुत्व की तुलना आईएसआईएस से किये जाने से नाराज छत्तीसगढ़ बीजेपी के नेताओं ने सिविल लाइन थाने पहुंचकर लिखित शिकायत देते हुए मुकदमा दर्ज करने का अनुरोध किया है।

बीजेपी नेताओं ने शिकायत करते हुए कहा कि, सलमान खुर्शीद का लेख न केवल भड़काने वाला और उकसाने वाला बयान है, बल्कि हिन्दू धर्म के लोगों के बीच क्रोधित भावनाओं को भड़काने वाला है। सलमान खुर्शीद की ये किताब देश के सम्मान औऱ सद्भाव को ख़तरे में डाल सकती है।

नेताओं में पुलिस से सामाजिक सद्भाव और शांति भंग करने की कोशिश करने की शिकायत करते हुए सलमान खुर्शीद के खिलाफ केस दर्ज करने का अनुरोध सिविल लाइन पुलिस से किया है।

इस दौरान बीजेपी के पूर्व मंत्री, विधायक बृजमोहन अग्रवाल, रामविचार नेताम, प्रेम प्रकाश पांडेय, कुरुद विधायक अजय चंद्राकर, विधायक शिव रतन शर्मा, प्रवक्ता गौरीशंकर श्रीवास सहित कई बीजेपी नेता मौजूद थे।

बता दें कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने एक किताब लिखी है, जिसका नाम ‘सनराइज ओवर अयोध्या’ है। इस किताब में हिंदुत्व की तुलना आईएसआईएस और बोको हराम जैसे कट्टरपंथी जिहादी समूह से की गई है।

Exit mobile version