रायपुर। प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने शर्मनाक बयान दिया है। इनके बयान से प्रदेश के मध्यम व कमजोर तबके को सीधा आघात पहुंचा है। कांग्रेस के महंगाई विरोधी बयान को गरमाता देख पूर्व मंत्री तिलमिला गए हैं। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए अपना आपा खो दिया है।
कोरोना काल के बाद देश बढ़ती महंगाई से जूझ रही है। सिलेंडर के दाम 809 रुपए तो पेट्रोल 92 रुपए व डीजल 92.38 रुपए है। जो पिछले लंबे समय का सर्वाधिक है। बढ़ती महंगाई को लेकर प्रदेश कांग्रेस पिछले एक सप्ताह से विरोध करते दिख रही है। जिसके बाद आज भाजपा वरिष्ठ नेता अपना आपा खो दिया है।
उन्होंने कहा कि जिन्हें महंगाई राष्ट्रीय आपदा लग रही है, वह खाना-पीना छोड़ दें, ऐसे लोग अन्न को त्याग दें, पेट्रोल-डीजल का उपयोग बंद कर दें, ‘कांग्रेस को वोट देने वाले ही मात्र ऐसा करेंगे तो देश में महंगाई कम हो जाएगी।
संचार विभाग के अध्यक्ष एवं कांग्रेस प्रवक्ता शैलेश नितिन त्रिवेदी ने पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा नेता के इस बयान से उनकी मानसिकता सीधे-सीधे साफ होती है यह भाजपा नेताओं की पीड़ा है। जो सामने आ रही है क्योंकि जिस तरह से राष्ट्रीय स्तर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। उससे संघ व भाजपा तिलमिला गई है।
छत्तीसगढ़ में रमन सिंह और विरोधी गुटों में भाजपा पूरी तरह से टूट चुकी है। रमन सिंह पैसों की ताकत से संगठन में विधायक दल के नेताओं को अपने पक्ष में बैठा ले रहे हैं। भाजपा के कई नेता सत्ता जाने से अपना मानसिक संतुलन खो बैठे हैं।