भाजपा का स्थापना दिवस आज : प्रदेश अध्यक्ष साव ने कहा – मोदी के नेतृत्व में पार्टी स्थापना का उद्देश्य हो रहा सार्थक

Chhattisgarh Crimes

रायपुर. भारतीय जनता पार्टी की स्थापना 6 अप्रैल 1980 को हुई थी. पार्टी आज 44वां स्थापना दिवस मना रही है. इस अवसर पर देशभर में कई कार्यक्रम हो रहे हैं. स्थापना दिवस पर राजधानी समेत प्रदेशभर में भी विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने स्थापना दिवस की बधाई देते हुए कहा कि भाजपा नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश व देशवासियों की सेवा कर अपनी स्थापना के उद्देश्य सार्थक कर रही है. जनता के आशीर्वाद से आज भारतीय जनता पार्टी दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक दल बन गई है. भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं की पार्टी है जो अपने एक विचारधारा में चलती है.

अरुण साव ने कहा, आज 23000 बूथों में भारतीय जनता पार्टी का स्थापना दिवस मनाया जाएगा. ध्वजारोहण होगा. वरिष्ठों का सम्मान होगा. कार्यालयों को सजाया गया है. उत्साहपूर्वक भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता आदि स्थापना दिवस मना रहे हैं. पार्टी के सभी कार्यकर्ताओंए सभी शुभचिंतकों सभी को स्थापना दिवस की बधाई देता हूँ.

Exit mobile version