छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में एक ब्यूटीशियन ने सुसाइड कर लिया। 24 जून को स्वाति बघेल सुबह 10 बजे अपने गांव पठारीडीह से पार्लर आई थी। एक घंटे बाद रस्सी का फंदा बनाकर वह पंखे से झूल गई। आसपास के लोगों ने देखा तो तुरंत परिजनों को जानकारी दी।
मामला पलारी थाना क्षेत्र का है। पुलिस के मुताबिक, पार्लर में सीखने वाली लड़कियों ने बताया कि स्वाति ने पहले ही पार्लर बंद करने की सूचना दे दी थी। आत्महत्या का कारण अज्ञात है।
पिता पुनाराम बघेल के मुताबिक, स्वाति पिछले एक हफ्ते से गुमसुम थी। वह हाल ही में सहेलियों के साथ जगन्नाथपुरी घूमने गई थी। वापस आने के बाद से उदास रहने लगी थी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
घटना से पहले छोटी बहन से बातचीत
स्वाति बघेल (उम्र 25 साल) पिछले ढाई साल से पार्लर चला रही है। घर से 6 किलोमीटर की दूरी पर उसका पार्लर है। रोज आना जाना करती थी। घटना वाले दिन पार्लर में उसकी छोटी बहन का फोन भी आया था। तब उसे कुछ गिरने की आवाज आई।
तभी परिजनों ने पार्लर के पास रहने वाली स्वाति की एक सहेली को भेजा। सहेली ने देखा कि स्वाति पंखे से लटकी हुई है। परिजनों ने पलारी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
परिवार ने नहीं की शिकायत
पुलिस मामले की जांच कर रही है। स्वाति का मोबाइल और सोशल मीडिया एक्टिविटी की भी जांच की जा रही है। परिवार की तरफ से कोई शिकायत नहीं की गई है।