बीजापुर। बीजापुर जिले के नैमेड थाने में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक सन्नू माड़वी ने अपने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. आत्महत्या का कारण पता नहीं चला है. एडिशनल एसपी जियारत बेग ने घटना की पुष्टि की है. प्राप्त जानकारी के अनुसार एएसआई सन्नू माड़वी नैमेड थाने में पदस्थ है, जो ड्यूटी के बाद थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम तुमला गया हुआ था. सुबह तक सबकुछ ठीक था, परिवार के सदस्य धान कटाई के लिए निकल गए, जब वापस शाम को लौटे तो सन्नू माड़वी को फांसी से लटके पाया. आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.