प्रेमी निकला बेवफा, प्रेमिको को डेढ़ लाख रुपए में बेचा, तीन गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

बेमेतरा। शादी का प्रलोभन देकर साथी के साथ भगाकर युवती के साथ दुष्कर्म करने के बाद उसे डेढ़ लाख रुपए में बेचने का मामला सामने आया है। बता दें कि बेमेतरा कोतवाली पुलिस ने तीन युवकों को मामले में गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने आरोपी प्रेमी के खिलाफ धारा 376,(2) (एन) 370, 34 भादवि व एससी/एसटी एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है। कोतवाली प्रभारी राजेश मिश्रा ने बताया कि पीड़िता के परिजन की रिपोर्ट पर अपहरण का मामला दर्ज कर लिया गया है। इस दौरान पीड़िता का उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में गजेंद्र चौधरी नाम के युवक के साथ रहने की सूचना मिली। इसके बाद पुलिस टीम का गठन कर बुलंदशहर रवाना किया गया। जहां पीड़िता को आरोपी गजेंद्र के कब्जे से छुड़ाया गया है।

Exit mobile version