घर में घुसकर छेडछाड करने वाले आरोपी को तिल्दा पुलिस ने किया गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

खरोरा। तिल्दा-नेवरा के वार्ड 6 का यह मामला है। घर में घुसकर जबरदस्ती छेडछाड का मामला सामने आया है। पीडिता और उसके छोटे भाई दोनों घर में अकेले टीवी देख रही थी,तभी आरोपी घर आकर समय पूछा, पीडिता ने मोबाइल देखकर बताया कि 12 बज रहा है और उसके छोटे भाई को पड़ोसी दादी बुला रहा है, कहकर बाहर भेज दिया। उसका भाई बाहर चला गया,पीड़िता के पास जाकर आरोपी उसके शरीर को छूने लगा। पीड़िता किसी तरह अपने आप को छुडाकर बाहर आई, घटना को पडोसी को बताई, पडोसी ने आरोपी को डाटकर घर से बाहर निकाला। निकाला। पीड़िता के माता-पिता घर आने पर घटना की जानकारी दी। पीड़िता और उसके माता पिता थाने में जाकर लिॆखित शिकायत की। शिकायत के आधार पर पुलिस पतासाजी कर आरोपी समीर उर्फ करिया ( 19 वर्ष) को पकडकर पूछताछ की गई। आरोपी अपना जुर्म कबूला तो आरोपी को गिरफ्तार कर धारा 452,354,354 (क)08 पास्को एक्ट धारा लगाकर रिमांड पर भेज दिया गया है।