बृजमोहन अग्रवाल, राजेश मूणत और खुशवंत साहब ने एक साथ जमा किया नामांकन फॉर्म

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। बुधवार को रायपुर जिले के बीजेपी प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल कर दिया है। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान को लेकर बीजेपी के 3 प्रत्याशी एक साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे। आरंग से खुशवंत साहब, रायपुर पश्चिम से राजेश मूणत और रायपुर दक्षिण से बृजमोहन अग्रवाल ने नामांकन पत्र भरा। बृजमोहन अग्रवाल ने कहा की आज हमने शुभ मुहूर्त में अपना नामांकन जमा किया है।

30 अक्टूबर को रायपुर में बीजेपी शक्ति प्रदर्शन करने की भी तैयारी में है। जिले की सातों विधानसभा के प्रत्याशी फिर एक साथ अपना नामांकन पत्र जमा करेंगे। इसके लिए बड़ी रैली भी निकली जाएगी। इस रैली में भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता भी शामिल होंगे।

‘कांग्रेस शासन में मूलभूत सुविधा भी नहीं मिली’

नामांकन जमा करने के बाद बृजमोहन अग्रवाल और राजेश मूणत ने मीडिया से बातचीत की इस दौरान दोनों ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस के शासन काल में लोगों को मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल रही हैं। लोगों को सड़क, पानी, बिजली चाहिए। छत्तीसगढ़ में 16 लाख ग्रामीणों और 5 लाख शहरी लोगों का आवास छीनने का काम किसी ने किया है तो कांग्रेस पार्टी ने किया है​​​।

‘भा़जपा में मनभेद है लेकिन मतभेद नहीं’

देवजी भाई पटेल की नाराजगी को लेकर अग्रवाल ने कहा कि वे लगातार काम कर रहे हैं। बीजेपी में थोड़ा बहुत मतभेद है लेकिन मनभेद नहीं है। ये स्वाभाविक प्रक्रिया हैं, एक स्थान में टिकट के 10 दावेदार होते हैं, 9 में प्रारम्भिक नाराजगी होती है। आने वाले समय में सभी बीजेपी को ही जिताएंगे। वहीं रायपुर पश्चिम से भाजपा के प्रत्याशी राजेश मूणत ने कहा कि किसी भी शुभ कार्य करने से पहले मुहूर्त मानते हैं। इसलिए देवी देवताओं के दर्शन करने के बाद हमने अपना नामांकन जमा किया है।

‘लोगो का विश्वास कांग्रेस पर कायम’

सत्यनारायण शर्मा के बेटे इस बार रायपुर ग्रामीण से कांग्रेस के प्रत्याशी हैं। पंकज शर्मा भी बुधवार को नामांकन फॉर्म जमा करने पहुंचे। पंकज शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कांग्रेस पर किसानों को विश्वास है, कांग्रेस ने जो कहा है वह किया है। उसके ठीक विपरीत भारतीय जनता पार्टी ने जो वादे किए हैं सब झूठे निकले। लोगों का जो विश्वास कांग्रेस पर कायम है यही हमें 75 पार लेकर जाएगा।

Exit mobile version