बहनोई घर आये साले की कुंए में तैरती मिली लाश, जांच में जुटी पुलिस

Chhattisgarh Crimes

गरियाबंद। बहनोई के घर आये साले की लाश कुंए में तैरती मिली है। मामला पांडुका गांव का है। घटना की जानकारी मिलते ही पांडुका पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।

पांडुका पुलिस को आज शाम गांव के बाहर नवोदय विद्यालय और नहर के बीच स्थित कुंए में लाश तैरने की खबर मिली थी। खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को कुंए से बाहर निकाला। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव को पीएम के लिए रवाना कर प्रकरण की जांच शुरू कर दी है।

मृतक की शिनाख्त दुर्ग के पाटन निवासी चैतूराम भारती के तौर पर हुई है। चैतूराम 21 दिसंबर को पांडुका अपने बहनोई के घर आये थे और 22 दिसंबर की सुबह 10 बजे टॉवल पहनकर घर से निकले थे। तब से वह लापता थे और आज शाम उनकी लाश गांव के बाहर नवोदय विद्यालय एवं नहर के बीच एक कुंए में तैरती मिली है।

थाना प्रभारी बसंत बघेल ने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि मृतक चैतूराम मानसिक रूप से विक्षिप्त था। और अपनी बहन के घर अक्सर आता रहता था। 22 दिसंबर को जब वह घर से निकला और शाम तक वापिस नही लौटा तो घरवालों को लगा कि वह अपने घर पाटन चला गया।

थाना प्रभारी ने बताया कि कुंआ 20 फिट से अधिक गहरा है ओर उसके ऊपर जाली लगी हुई है। जिसमे छोटा छेद भी है। उन्होंने शंका जाहिर करते हुए कहा कि हो सकता है चैतूराम इधर शौच के लिए आया हो और अचानक कुंए में गिर गया हो। हालाकिं थाना प्रभारी ने सभी एंगल से मामले की जांच करने की बात कही है।

Exit mobile version