तंबाकू नहीं देने पर सनकी पति ने पत्नी को डंडे से पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट

Chhattisgarh Crimes

कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले से हत्या हैरतअंगेज मामला सामने आया है. रब्दा गांव में सनकी पति ने अपनी पत्नी की लाठी से पीट-पीटकर हत्या कर दी. हत्या का कारण तंबाकू बना. जब पत्नी सो रही थी तभी पति ने उसे तंबाकू लाने को कहा लेकिन नींद में महिला ने तंबाकू लाने से मना कर दिया. जिसके बाद पति ने उसे मौत के घाट उतार दिया. मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. यह मामला तरेगांव थाना क्षेत्र का है.

जानकारी के अनुसार, तरेगांव जंगल थाना अंतर्गत रब्दा गांव में मामूली बात पर सनकी पति ने लाठी से पीट-पीटकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी. आरोपी पति एक शादी समारोह में गया हुआ था. सुबह जब वह घर लौटा तो पत्नी सोई हुई थी. जहां पति ने पत्नी से तंबाकू लाने को कहा परंतु पत्नी नींद में थी. उसने तंबाकू लाने से मना कर दिया. उसके बाद सनकी पति ने आवेश में आकर डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया. हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पति भागने के फिराक में था. वह दलदली गांव के बैंक में पैसे निकालने गया हुआ था. जिसे मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने गिरफ्तार कर आरोपी न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया है.

Exit mobile version